इशांत शर्मा ने अपने नाम किया एक बहुत ही अजीब रिकॉर्ड , जान कर रह जाएंगे हैरान ।

इशांत शर्मा इंडिनो अपना सेवा टेस्ट मैच खेल रहे है , जिसमें भारत और इंग्लैंड दोनों की हालत खस्ता खराब चल रही है |

लेकिन इशांत शर्मा ने इस मैच में अपने नाम एक अभूत रिकॉर्ड दर्ज किया जो शायद इतिहास में आज तक ना कोई कर पाया ना ही कोई करना चाहता है ।

वो रिकॉर्ड यह है कि इशांत ने अपने टेस्ट कैरियर का पहला छक्का इसी मैच में यानी अपने १००वे मैच में लगाया , यानी कि इशांत ने टेस्ट में आज तक १ भी छक्का नई लगाया था । शायद ही किसी खिलाड़ी के नाम ऐसा अजीब रिकॉर्ड हो !

Leave a comment